विश्व में कोरोना मीटर हुआ और तेजः संक्रिमत 2 करोड़ के पार, न्यूजीलैंड में 102 दिन बाद मिला नया केस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 01:43 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2  करोड़ केे पार हो गए हैं। ‘जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्याल' की ओर से जारी आंकड़ों में इसकी पुष्टि हुई है। दुनियाभर के कोविड मीटर की बात करें तो विश्व में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,00,23,016 पहुंच गया है ।अब तक कुल 733,973 मौतें हो चुकी हैं।  वैश्विक स्तर पर पिछले 24 घंटे में करीब तीन लाख नए मामले सामने आए हैं। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि सीमित जांच और कम से कम 40 प्रतिशत लोगों में कोविड-19 का कोई लक्षण न होने की वजह से वास्तविक आंकड़ा इससे कई अधिक होने की आशंका है। संक्रमण के कुल मामलों के करीब दो-तिहाई मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील में हैं। 

PunjabKesari

 102 दिन बाद न्यूजीलैंड में मिला नया मरीज
न्यूज़ीलैंड में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार को COVID​​-19 के एक नए मामले की सूचना आई जिससे देश में सक्रिय मामलों की संख्या 22 हो गई। सभी प्रबंधित क्वारंटीन सुविधाओं में हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक एशले ब्लूमफील्ड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मंगलवार का मामला ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न से 30 जुलाई को न्यूजीलैंड पहुंचने वाले 20 लोगों में एक व्यक्ति का था। ब्लूमबर्ग ने कहा, "वह ग्रैंड मिलेनियम में प्रबंधित अलगाव में थे और अपने प्रवास के तीन दिनों में नेगेटिव पाए गए थे। इस मामले ने न्यूजीलैंड को कुल मामलों की संख्या को 1,220 पर ला दिया है। उन्होंने कहा कि उन लोगों में से कोई भी अस्पताल स्तर की देखभाल में नहीं है। ब्लूमफील्ड ने अग्रिम पंक्ति की सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते रहे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय एक COVID-19 टीकाकरण कार्यक्रम की योजना बना रहा है।

 

भारत में 24 घंटे में फिर से 50 हजार से ज्यादा नए मामले 
भारत में कोरोना वायरस के एक बार फिर से 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 53,601 नए केस मिले हैं, जबकि 871 लोगों की मौत हो गई। इस तरह कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 22,68,676 पहुंच गया। पिछले दो सप्ताह में पहली बार ऐसा हुआ है, जब 55 हजार से कम मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, मृत्युदर में भी गिरावट हुई है।   स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 6,39,929 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा, 15,83,490 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, कुल मृतकों के आंकड़े पर नजर डालें तो यह बढ़कर 45,257 हो गया है। सरकार ने बताया कि मृत्युदर दो फीसदी से नीचे आकर 1.99% पर पहुंच गई है, जबकि 69.80% लोग ठीक हुए हैं।

PunjabKesari

इसराईल  में   84,722 लोग संक्रमित
इसराईल में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 1720 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 84,722 पर पहुंच गया। इसराईल  के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि देश में इस संक्रमण के 1720 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसके साथ ही इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 84,722 हो गयी है तथा इस दौरान 13 कोरोना मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या अब 613 हो गयी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,465 और लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और इसके साथ ही इस जानलेवा विषाणु से निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 58,998 हो गया है। देश में इस समय कोरोना के 25,108 सक्रिय मामले हैं।

 

ब्राजील में  हो चुकी 1,01,752 लोगों की मौत 
ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से 703 मरीजों की मौत के बाद देश में इस जानलेवा विषाणु से होने वाली मौतों की संख्या 101,752 हो गयी है। वहीं यहां पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 22,048 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब इससे प्रभावित होने वाले लोगों का आंकड़ा 3,057,470 हो गया है। ब्राजील में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या शनिवार को एक लाख के पार पहुंची थी। यह इस प्राण घातक विषाणु से होने वाली मौतों तथा इससे प्रभावित होने के मामले में अमेरिका के बाद विश्व में दूसरे नंबर पर है। ब्राजील में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित साओ पाउलो हुआ है। यहां पर इसके कारण अब तक 25,151 लोगों की जान गई है तथा 628,415 लोग प्रभावित हुए हैं। इसके बाद रियो डी जनेरिया में 14,108 लोगों की मौत हुई है तथा 180,016 लोग संक्रमित हुए हैं तथा सीआरा में कोविड-19 के 7,979 लोगों ने जान गंवाई है तथा 188,657 लोग इसकी चपेट में आए हैं।

PunjabKesari


फ्रांस में 3 दिन 4800 नए मामले
 यूरोपीय देश फ्रांस में पिछले तीन दिन के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 4,854 नए मामले दर्ज किये गए जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख को पार कर गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार देश में अबतक 202,775 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके। वही पिछले तीन दिनों में गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती मरीजों की संख्या 13 से बढ़कर 396 पर आ गयी है। इसके अलावा अस्पतालों में तेजी से कम हो रहे मरीजों की संख्या में भी अब 34 मरीजों की वृद्धि दर्ज की गयी हैं जो अब बढ़कर 5,045 पर पहुंच गई हैं। पिछले तीन दिनों में 16 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की तादाद 30,340 हो गई हैं। मंत्रालय ने चेतावनी जारी करते हुए कहा, 'पेरिस और मार्सिले के कई क्षेत्रं में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है और ख़ास कर युवा इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।'  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News