कर्नाटक: बीजेपी से दो कदम आगे कांग्रेस, तारीखों के ऐलान से पहले जारी कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 04:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि राज्य विधानसभा के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची एक-दो दिन में जारी की जा सकती है। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष ने कहा कि शुरुआती योजना बुधवार को सूची जारी करने की थी लेकिन उसे टाल दिया गया है।

शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने उम्मीदवारों की सूची आज जारी करने के बारे में सोचा था। हमारे महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला यहां हैं और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उगादि मनाने यहां आए हुए हैं। इसे (सूची) एक-दो दिन में जारी किया जाएगा।''

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, करीब 120 नामों की पहली सूची संभवत: बृहस्पतिवार दोपहर को जारी होगी। सूत्रों ने बताया कि पहली सूची में निवर्तमान विधायकों और उन सीटों के लिए नाम होंगे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उम्मीदवारों का बहुत कम विरोध किया जा रहा है और जीत की संभावना ज्यादा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News

Recommended News