कांग्रेस का दिल्ली सरकार पर निशाना, कहा- बाढ़ प्रभावितों के लिए 10,000 रुपये का मुआवजा ''बहुत कम''
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 09:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केजरीवाल सरकार की बाढ़ से प्रभावित हर परिवार को 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा के बाद कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने सोमवार को मुआवजे को ''बहुत कम'' बताया। दल ने मांग रखी है कि दिल्ली सरकार एक उच्चस्तरीय समिति का गठन कर बाढ़ से प्रभावित लोगों के नुकसान का आंकलन करें।
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा,'' प्रभावितों के लिए केजरीवाल सरकार की 10,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा बहुत कम है।'' चौधरी ने कहा,'' हम मांग करते हैं कि दिल्ली सरकार एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करें जो व्यापारियों और किसानों समेत लोगों के नुकसान का सर्वेक्षण करेगी। इसके बाद पर्याप्त मुआवजे की घोषणा की जाए।''
उन्होंने आरोप लगाया कि यमुना बाजार इलाके को आईएसबीटी और कश्मीरी गेट से जोड़ने वाला मार्ग कचरे के कारण बंद पड़ा और इस मार्ग पर मृत जानवरों के मिलने की भी सूचना प्राप्त हुई है।