कांग्रेस ने मेघालय के लिए 55 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, 27 फरवरी को होगा मतदान
punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 11:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस ने बुधवार को मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए अपने 55 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय विंसेट एच पाला का नाम प्रमुख है। पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक, सुतंगा सायपुंग विधानसभा सीट से विंसेट पाला को उम्मीदवार बनाया गया है। उनके अतिरिक्त रलियांग से रिचर्ड लिंगदोह, पूर्वी शिलांग से मैनुअल बैडवार, उत्तरी शिलांग से एंटोनियस लिंगदोह और कई अन्य नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है।
Congress releases the first list of 55 candidates for the upcoming #MeghalayaElections.
— ANI (@ANI) January 25, 2023
Party's sitting MP Vincent H Pala fielded from Sutnga Saipung pic.twitter.com/qmHyB6VVJJ
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में बुधवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिनमें उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी प्रदान की गई। मेघालय विधानसभा की सभी 60 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा और 2 मार्च को मतगणना होगी।