India Pakistan Attack: 430 उड़ानें रद्द, 27 एयरपोर्ट 10 मई तक बंद
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 11:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के कारण गुरुवार को भारत में 430 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं, जो कुल उड़ानों का लगभग 3% हैं। इसके अतिरिक्त, 10 मई तक 27 प्रमुख एयरपोर्ट्स, जिनमें अमृतसर, श्रीनगर और जम्मू शामिल हैं, बंद कर दिए गए हैं। यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया है, क्योंकि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की। इससे दोनों देशों के हवाई यातायात पर व्यापक असर पड़ा है।
विमानन ट्रैकिंग सेवा FlightRadar24 के अनुसार, पाकिस्तान और भारत के पश्चिमी गलियारे का जम्मू-कश्मीर और गुजरात के ऊपर का एयरस्पेस नागरिक उड़ानों के लिए खाली है, क्योंकि विमानन कंपनियों ने इसे संवेदनशील क्षेत्र घोषित कर दिया है। इससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी प्रभावित किया है, जिनमें यूरोप और एशिया के बीच की उड़ानें शामिल हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, इस स्थिति का दीर्घकालिक प्रभाव भारतीय विमानन उद्योग पर पड़ सकता है, जिसमें परिचालन लागत में वृद्धि और उड़ान समय में विस्तार शामिल है। इसके अलावा, दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के कारण वैश्विक स्तर पर भी चिंता व्यक्त की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दोनों देशों से संयम बरतने और तनाव कम करने की अपील की है, ताकि क्षेत्रीय और वैश्विक शांति बनाए रखी जा सके।