संसद और पुलवामा में हुए हमलों में दविंदर सिंह की क्या भूमिका थी: रणदीप सुरजेवाला

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 05:09 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने कई आतंकवादियों को अपने साथ लेकर ले जाते हुए गिरफ्तार किए गए दविंदर सिंह को लेकर सोमवार को सवाल किया कि संसद और पुलवामा में हुए हमलों में इस अधिकारी की क्या भूमिका थी तथा क्या वह एक बड़ी साजिश का प्यादा भर है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा,  देवेंद्र सिंह कौन है? 2001 के संसद हमले में उसकी क्या भूमिका थी? पुलवामा हमले में उसकी क्या भूमिका थी जहां वह पुलिस उपाधीक्षक था?

PunjabKesari

 उन्होंने सवाल किया, क्या वह हिज्बुल आतंकियों को खुद लेकर जा रहा था या सिर्फ एक प्यादा है तथा बड़े साजिकशकर्ता कहीं और हैं? क्या एक बड़ी साजिश है? जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दविंदर सिंह को दो आतंकवादियों को अपनी कार में कश्मीर घाटी ले जाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने रविवार को कहा कि यह च्च्घृणित अपराधज्ज् है और दविंदर सिंह के साथ आतंकवादियों जैसा ही सलूक किया जा रहा है और सभी सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से उससे पूछताछ कर रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News