FASTag के एनुअल पास से आपको क्या-क्या मिलेगा लाभ?

punjabkesari.in Wednesday, Jun 18, 2025 - 04:33 PM (IST)

National Desk : अगर आप रोजाना हाईवे पर सफर करते हैं और बार-बार टोल टैक्स देने से परेशान हैं, तो आपके लिए केंद्र सरकार ने एक खास योजना शुरू की है। सरकार ने FASTag आधारित एनुअल पास योजना की घोषणा की है, जो 15 अगस्त 2025 से पूरे देश में लागू होगी। इससे लाखों वाहन चालकों और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

एनुअल पास क्या है?

यह पास खासतौर पर निजी वाहनों के लिए बनाया गया है, जिनमें कार, जीप और वैन जैसी गाड़ियां शामिल हैं। इस पास की कीमत ₹3,000 रखी गई है, जिसके तहत वाहन मालिक पूरे साल या अधिकतम 200 बार टोल प्लाजा से बिना बार-बार भुगतान किए गुजर सकते हैं। यानी साल भर आपको टोल के झंझट से छुटकारा मिलेगा, बशर्ते आपकी यात्रा 200 से ज्यादा न हो।

योजना की प्रमुख बातें:

1. ₹3,000 एक बार देने के बाद पूरे साल बार-बार टोल का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी।
2. यह पास देश के सभी राष्ट्रीय हाईवे पर स्थित टोल बूथों पर मान्य होगा।
3. टोल प्लाजा पर रुकने में लगने वाला समय और ईंधन की बचत होगी। इससे लंबी कतारें और कैश पेमेंट की परेशानियां खत्म होंगी।
4. 60 किलोमीटर के भीतर होने वाले स्थानीय सफर के लिए भी यह पास फायदेमंद होगा, जिससे रोजाना हाईवे पर आने-जाने वाले लोगों को खास सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़े : 15 अगस्त से लागू होगा Annual FASTag पास, ऐसे गिनी जाएंगी 200 यात्राएं... क्या होगा जब लिमिट हो जाएगी पूरी ?

किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

इस योजना का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा जो रोजाना ऑफिस या काम के सिलसिले में हाईवे पर सफर करते हैं। साथ ही जो लोग अक्सर लंबी ड्राइव या ट्रिप पर जाते हैं, उनके लिए भी यह पास बहुत उपयोगी साबित होगा। यह न केवल पैसे बचाएगा, बल्कि समय और ईंधन की भी बचत करेगा। साथ ही टोल से जुड़ी विवाद और गलत कटौती जैसी समस्याएं भी कम होंगी।

कैसे मिलेगा यह पास?

इस एनुअल पास को हासिल करना बहुत आसान होगा। जल्द ही NHAI और रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय की वेबसाइट और हाईवे ट्रैवल ऐप पर इसके लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। वहां से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और अपने मौजूदा FASTag अकाउंट से इसे लिंक करवा सकेंगे। इस योजना के लागू होने से टोल टैक्स की प्रक्रिया और हाईवे यात्रा दोनों और भी सहज और सुविधाजनक हो जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News