मुंबई के धारावी में दूसरे मामले की पुष्टि, बीएमसी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 05:52 PM (IST)

मुंबईः एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आया है। धारावी में कोविड-19 से संक्रमित दूसरे मामले की पुष्टि हुई है। बीएमसी के 52 वर्षीय एक सफाई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह वर्ली क्षेत्र में रहता है, लेकिन सफाई के लिए धारावी में तैनात किया था। इसकी जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी ने दी।
PunjabKesari
बुधवार को धारावी में कोरोना से पीड़ित 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। वह झुग्गी बस्ती पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) योजना के तहत बनी बिल्डिंग में रहता था। सरकारी सायन अस्पताल में उसकी मौत के बाद बिल्डिंग के करीब 300 निवासियों और 30 दुकानों को क्वारंटीन कर दिया गया है। धारावी मुंबई में 15 लाख लोगों की घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां पर लाखों दिहाड़ी मजदूर और छोटे कारोबारी रहते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News