''ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज'' फेम कॉमेडियन ख्याली सहारन हिसासत में, महिला से रेप का मामला दर्ज
punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 09:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जयपुर के मानसरोवर थाने में 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' फेम मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन ख्याली सहारन के खिलाफ एक 25 वर्षीय महिला से कथित तौर पर रेप करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना 3 दिन पहले एक होटल में घटित हुई थी। कॉमेडियन ख्याली ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर मानसरोवर इलाके के एक होटल के कमरे में नशे की हालत में महिला से कथित तौर पर रेप किया।
मानसरोवर थाने के उपनिरीक्षक संदीप यादव ने बताया कि महिला की शिकायत पर कॉमेडियन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के एक दिन बाद इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई।