झूठे आरोप से गुमराह हुई पुणे पुलिस, महिला ने खुद कबूला – कूरियर एजेंट रेप केस था फर्जी

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 04:55 PM (IST)

National Desk : महाराष्ट्र के पुणे जिले में कथित रेप केस ने नया मोड़ ले लिया है। कोंधवा इलाके में एक 22 वर्षीय आईटी पेशेवर महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत को लेकर पुलिस आयुक्त (सीपी) अमितेश कुमार ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि महिला ने झूठा आरोप लगाया था, जिससे पुणे पुलिस को गुमराह किया गया।

सीपी का बयान -“पुणे को बदनाम करने की साजिश”
पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा, "महिला की शिकायत पूरी तरह से झूठी पाई गई है। इससे न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली को गुमराह किया गया, बल्कि पुणे जैसे सुरक्षित शहर की छवि को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है।"उन्होंने यह भी कहा कि, “इस घटना के जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई कि पुणे महिलाओं के लिए असुरक्षित है, जबकि हकीकत इसके ठीक विपरीत है।”

24 घंटे में सुलझाया गया मामला
सीपी कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 24 घंटे के भीतर पूरी जांच कर सच सामने ला दिया। उन्होंने कहा, “हमारे पास जो संसाधन थे, उन्हें तैनात कर मामले की सच्चाई तक पहुंचे। इस तरह की फर्जी शिकायतें शहर की छवि को खराब करती हैं और असली पीड़ितों के लिए न्याय की राह कठिन बनाती हैं।”

झूठे आरोप की पूरी कहानी
महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि एक अज्ञात कूरियर डिलीवरी एजेंट ने उसके फ्लैट में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने यह भी कहा कि आरोपी ने उसे बेहोश करने के लिए स्प्रे का इस्तेमाल किया और फिर धमकी भरे संदेश के साथ सेल्फी ली। हालांकि, पुलिस जांच में पाया गया कि महिला और कथित आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे। पूछताछ के बाद महिला ने खुद स्वीकार किया कि उसने गुस्से में आकर झूठी शिकायत दर्ज कराई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News