कलकत्ता IIM रेप केस: बेटी के बाप के बयान से पेचीदा हुआ मामला, अब SIT की एंट्री से सुलझेगी गुत्थी
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 05:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता के पुरुष छात्रावास में एक युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप सामने आने के बाद आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी संस्थान का अंतिम वर्ष का छात्र है और उसे 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखा गया है। युवती ने आरोप लगाया है कि उसे आईआईएम कलकत्ता के बॉयज हॉस्टल में बुलाया गया, जहां उसे पिज़्ज़ा और ड्रिंक दिया गया। ड्रिंक पीने के बाद वह बेहोश हो गई और उसकी बेहोशी का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। होश आने पर उसने अपनी एक दोस्त को फोन किया, जिसके बाद मामला सामने आया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
पिता के बयान ने बढ़ाई उलझन
हालांकि, युवती के पिता ने पुलिस के दावों का खंडन करते हुए कहा कि उनकी बेटी ने उन्हें बताया कि वह एक गाड़ी से गिर गई थी, जिससे उसे चोटें आईं और वह बेहोश हो गई। उन्होंने कहा, "मेरी बेटी ने मुझे बताया कि वह एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती है। पुलिस जो दावा कर रही है, वैसा कुछ नहीं हुआ।"
एसआईटी गठित, फोरेंसिक जांच जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच में डिजिटल और फोरेंसिक साक्ष्यों पर ध्यान दिया जा रहा है। अपराध स्थल से पिज़्ज़ा के अवशेष और अन्य सामग्रियां जब्त की गई हैं, जिनका फोरेंसिक विश्लेषण किया जा रहा है। साथ ही, कैंपस के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
अदालत में दोनों पक्षों की दलीलें
शनिवार को आरोपी छात्र की ओर से अदालत में दलील दी गई कि यह मामला आपसी सहमति से शारीरिक संबंध का था, जबकि अभियोजन पक्ष ने कहा कि प्राथमिक जांच और मेडिकल रिपोर्ट से पता चलता है कि अपराध हुआ था। अदालत ने आरोपी की पुलिस हिरासत को मंजूरी दे दी।
आरोपी के परिवार ने जताई हैरानी
आरोपी परमानंद जैन (उर्फ महावीर टोप्पनवर) के परिवार ने उसकी गिरफ्तारी पर हैरानी जताई है। उसकी मां ने कहा, "हमें रात में उसके दोस्त का फोन आया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वह ऐसा काम नहीं कर सकता।" अब एसआईटी की जांच इस मामले के सभी पहलुओं पर प्रकाश डालेगी, जबकि विरोधाभासी बयानों ने केस को और जटिल बना दिया है।