खुल गया राज़ ! बिलावल भुट्टो ने इशारों में बताया आतंकी मौलाना मसूद अजहर का ठिकाना, भारत को दिया ये चैलेंज

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 01:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने हाल ही में दावा किया है कि पाकिस्तान को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के ठिकाने की कोई जानकारी नहीं है। भुट्टो ने यहां तक कहा कि अगर भारत यह साबित कर दे कि अजहर पाकिस्तान में है, तो इस्लामाबाद उसे पकड़ने के लिए तैयार है।

अफगानिस्तान में होने की संभावना

बिलावल भुट्टो ने अपने दावे में कहा कि मसूद अजहर अफगानिस्तान में हो सकता है उन्होंने अफगानिस्तान से पश्चिमी देशों की वापसी और तालिबान के सत्ता में आने का हवाला दिया। भुट्टो ने कहा, "अफगानिस्तान में नाटो जो नहीं कर सका, वह करना पाकिस्तान के लिए संभव नहीं है। हमारे लिए कोई कारण नहीं है कि हम किसी भी चिंताजनक व्यक्ति को सक्रिय होने दें।" उनके अनुसार अजहर पहले अफगान जिहाद में सक्रिय था और अब तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद वहां उसकी गतिविधियों की संभावना अधिक है।

PunjabKesari

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आया बयान

भुट्टो का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और POK में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था। यह सैन्य कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई थी।

भारत का दावा- 

भारत लगातार यह दावा करता रहा है कि मसूद अजहर पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित है और वहीं से जैश-ए-मोहम्मद की गतिविधियों का संचालन करता है। भारत के अनुसार मौलाना मसूद अजहर 2001 के संसद हमले, 26/11 मुंबई हमले, 2016 के पठानकोट एयरबेस हमले और 2019 के पुलवामा आत्मघाती हमलों का मास्टरमाइंड है।

मसूद अजहर को 2019 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था। भारत की मुख्य चिंता यह है कि पाकिस्तान बार-बार यह दावा करता है कि उसके पास अजहर की कोई जानकारी नहीं है, जबकि जैश-ए-मोहम्मद के कार्यालय मदरसे और ठिकाने पाकिस्तान में खुलेआम चल रहे हैं।

पाकिस्तान को 'बेचारा' साबित करने की कोशिश

बिलावल भुट्टो अपने बयानों से पाकिस्तान को एक 'बेचारा' देश साबित करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद को पनपने नहीं दिया जाएगा और यदि कोई "चिंताजनक व्यक्ति" है, तो उसे रोका जाएगा। भारत के अनुभव और जमीनी हकीकत इन दावों से मेल नहीं खाते।

'ऑपरेशन सिंदूर' से घबराया पाकिस्तान

भारत की तरफ से चलाया गया 'ऑपरेशन सिंदूर' एक निर्णायक सैन्य कार्रवाई थी। इसमें भारत ने पाकिस्तान और POK में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। इन ठिकानों में बहावलपुर (जो जैश-ए-मोहम्मद का अड्डा है) और मुरीदके (जो लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय है) भी शामिल थे। इस हमले के बाद मसूद अजहर ने खुद दावा किया था कि इन हमलों में उसके परिवार के 10 सदस्य और 4 सहयोगी मारे गए. मसूद अजहर का यह बयान अप्रत्यक्ष रूप से इस बात की पुष्टि करता है कि वह और उसका संगठन पाकिस्तान की सरजमीं पर ही सक्रिय हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News