अपने गुट को असली शिवसेना बताने वाले CM शिंदे उद्धव ठाकरे के निजी सचिव के घर पहुंचे

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 02:36 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गणेश उत्सव के अवसर पर शिवसेना प्रमुख एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी सचिव मिलिंद नार्वेकर के घर पर उनसे मुलाकत की है। 

शिंदे शिवसेना से बगावत करने के बाद से अपने गुट को असली शिवसेना बता रहे हैं और इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। ऐसे इस मुद्दे पर शीर्ष अदालत के फैसला आने से पहले  शिंदे के  नार्वेकर के घर जाने को काफी अहम माना जा रहा है। 

शिंदे गुट के करीबी सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को बांद्रा स्थित नार्वेकर के घर पहुंचे थे। सूत्रों ने कहा कि यह विशुद्ध रूप से भगवान गणेश के दर्शन के लिए एक यात्रा थी और इसका मौजूदा कानूनी लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं है। 

उल्लेखनीय है कि शिंदे का समर्थन करने वाले बागी विधायक कुछ महीने पहले जब सूरत गए थे, तब नार्वेकर उनसे बातचीत करने के लिए गुजरात गए थे। शिंदे ने अंतत: ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार को गिराने में कामयाबी हासिल की थी और भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से राज्य के मुख्यमंत्री बन गए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News