Dharmendra Prayer Meet: ‘हेमा मालिनी का वहां न जाना ही सही था…, मनोज देसाई ने बताई प्रेयर मीट में न जाने की असली वजह
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 04:03 PM (IST)
नेशनल डेस्क: भारतीय सिनेमा के 'ही-मैन' धर्मेंद्र के निधन फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस काफी दुखी हैं। धर्मेंद्र के निधन के बाद से उनसे जुड़ी कई सारी खबरे सामने आई हैं। अब हाल ही में उनकी प्रेयर मीट से जुड़ी एक अन्य बड़ी खबर सामने आई है। प्रसिद्ध गैटी गैलेक्सी थिएटर के मालिक मनोज देसाई ने हाल ही में खुलासा किया कि धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी का पहली प्रेयर मीट में शामिल न होना वास्तव में एक समझदारी भरा फैसला था।

विवादों से बचने के लिए की अलग प्रेयर मीट
विकी लालवाणी से बातचीत के दौरान मनोज देसाई ने कहा कि वह इस बात से बिल्कुल भी हैरान नहीं थे कि हेमा मालिनी सनी और बॉबी देओल द्वारा आयोजित प्रेयर मीट में नहीं आईं। देसाई के अनुसार, "हेमा जी और धर्मेंद्र एक-दूसरे के बेहद करीब थे, लेकिन अगर वह वहां आतीं और कोई उन्हें कुछ अप्रिय कह देता, तो पूरा माहौल खराब हो जाता। उन्होंने विवादों से बचने के लिए अपने मुंबई वाले घर पर अलग प्रार्थना सभा आयोजित की, जो एक सही और गरिमापूर्ण फैसला था।"
सनी देओल का व्यवहार और उमड़ा जनसैलाब
प्रार्थना सभा के अनुभव को साझा करते हुए मनोज देसाई ने बताया कि वहां इतनी भीड़ थी कि गाड़ियों की मीलों लंबी कतार लगी थी। देसाई ने कहा, "मेरी गाड़ी 86वें नंबर पर थी। जब मैं सनी देओल से मिला, तो उन्होंने बेहद विनम्रता से मेरा शुक्रिया अदा किया। सनी ने भीड़ के बावजूद सभी का सम्मान किया।" देसाई ने आगे बताया कि उन्होंने अपने जीवन में राजेश खन्ना और यश चोपड़ा जैसी महान हस्तियों की प्रेयर मीट देखी है, लेकिन धर्मेंद्र जैसी भीड़ पहले कभी नहीं देखी। ऐसा लग रहा था मानो पूरा देश अपने प्रिय अभिनेता को आखिरी विदाई देने सड़क पर उतर आया हो।
