जयललिता एक अत्यंत लोकप्रिय एवं साहसी नेता थी: सुमित्रा महाजन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2016 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री डॉ. जे. जयललिता के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सेल्वी जयललिता एक अत्यंत लोकप्रिय, साहसी, संघर्षशील एवं सशक्त नेता थी और उनके निधन से तमिलनाडु और देश को अपूरणीय क्षति हुई है। 

सुमित्रा महाजन ने एक शोक संदेश में कहा, ‘‘ जयललिता ने मुयमंत्री के रूप में एक कुशल प्रशासक की छवि प्रस्तुत की और गरीबों, महिलाआें के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की थी। उनका निधन तमिलनाडु और देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है । ’’  उन्होंने कहा, ‘‘ सेल्वी जयललिता एक अत्यंत लोकप्रिय, साहसी, संघर्षशील एवं सशक्त नेता थी । दुख की इस घड़ी में हम सबकी संवेदनाएं तमिलनाडु और देश के सभी नागरिकों के साथ है ।’’  

जयललिता पिछले 75 दिन से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं। रविवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और बीती रात साढ़े ग्यारह बजे उन्होंने अंतिम श्वास ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News