पहलगाम आतंकवादी हमला ‘‘लापरवाही एवं सुरक्षा संबंधी विफलता'''' का परिणाम : कांग्रेस नेता शर्मिला

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 12:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर कांग्रेस नेता वाई एस शर्मिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसे "लापरवाही और सुरक्षा संबंधी विफलता" का परिणाम करार दिया। शर्मिला ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) इस गंभीर मुद्दे से लोगों का ध्यान भटका रही है। कांग्रेस नेता ने इस हमले में मारे गए 26 लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए मोमबत्तियां जलाकर रैली निकाली और इसे एक ‘‘देश पर हमला’’ बताया। उनके बयान पर भाजपा नेता एस यामिनी शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी और शर्मिला को अपनी टिप्पणियों पर पुनर्विचार करने की सलाह दी।

शर्मिला का आरोप: लापरवाही और सुरक्षा विफलता
वाई एस शर्मिला ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, ‘‘यह हमारे देश पर हमला है, और इसके पीछे लापरवाही और सुरक्षा संबंधी विफलता है।’’ उनका आरोप था कि भाजपा इस हमले के असली कारण से ध्यान हटा रही है और इसके बजाय यह प्रचारित कर रही है कि यह हमला किसी एक विशेष धर्म के खिलाफ था। शर्मिला ने यह स्पष्ट किया कि मारे गए 26 लोगों में मुसलमान भी शामिल थे और इस हमले को किसी विशेष धर्म से जोड़कर देखा जाना गलत है। उनके अनुसार, यह हमला भारत पर किया गया था, न कि किसी एक धर्म पर। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने इस विमर्श को गढ़ने की कोशिश की है कि यह हमला किसी एक धर्म के खिलाफ था, जो पूरी तरह से निंदनीय और गलत है।’’ शर्मिला के अनुसार, यह समय एकजुट होने का है, न कि विभाजन की राजनीति करने का। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले की वजह से पूरे देश में शोक का माहौल है।

भाजपा की प्रतिक्रिया: शर्मिला की टिप्पणियों की आलोचना
इस बीच, भाजपा नेता एस यामिनी शर्मा ने शर्मिला की टिप्पणियों की आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘‘निंदनीय टिप्पणी’’ है। शर्मा ने शर्मिला को ‘‘अपनी जुबान पर काबू रखने’’ की सलाह दी और यह चुनौती दी कि वह इस मुद्दे पर उनके साथ बहस करें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के मुकाबले भाजपा सरकार में देश कितना ‘‘सुरक्षित’’ है। शर्मा ने कहा, ‘‘बीते 10 सालों में भाजपा ने यह सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं कि देश में कोई आतंकवादी हमला न हो।’’ उन्होंने कहा कि इस समय देश शोक में है और शर्मिला जैसे बयान देकर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही हैं, जो कि ‘‘गैर-जिम्मेदाराना’’ है। शर्मा ने यह भी कहा कि शर्मिला द्वारा सुरक्षाबलों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना और उन पर लापरवाही का आरोप लगाना ‘‘गलत’’ है। उनका कहना था कि भारतीय सुरक्षा बल हमेशा ही देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं और उन्हें इस प्रकार का अपमान सहन नहीं करना चाहिए।

पहलगाम आतंकवादी हमला: 26 लोगों की जान गई
मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम शहर के पास एक पर्यटक स्थल पर आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 26 लोग मारे गए। इस हमले में अधिकतर लोग पर्यटक थे जो भारत के विभिन्न हिस्सों से कश्मीर घूमने आए थे। इस हमले में भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई, लेकिन तब तक आतंकवादी हमला कर चुके थे। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं को लेकर सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया के बावजूद इस तरह के हमलों ने एक बार फिर सुरक्षा की कमजोरियों को उजागर किया है। यह हमला जम्मू-कश्मीर में टूरिज्म इंडस्ट्री पर भी असर डालने वाला साबित हो सकता है, क्योंकि इस इलाके में पर्यटकों की बड़ी संख्या हर साल आती है। हमले में मारे गए लोगों की संख्या को लेकर पूरी तरह से आंकड़े साफ नहीं हो पाए हैं, लेकिन आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अधिकतर मृतक पर्यटक ही थे।

राजनीति और सुरक्षा के बीच संतुलन
यह हमला न केवल सुरक्षा की दृष्टि से एक बड़ा संकट है, बल्कि राजनीति में भी इसे लेकर तीखी बहस हो रही है। कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसमें दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर हमले करने का मौका नहीं छोड़ रही हैं। जबकि कांग्रेस इस हमले के लिए सरकार की सुरक्षा विफलताओं को जिम्मेदार ठहरा रही है, भाजपा इस हमले के बाद सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News