पति की 8 साल की कमाई लुटी… पत्नी ने अनजान मर्द पर उड़ा दिए 1.36 करोड़, ऊपर से चढ़ा 9 लाख का कर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 06:55 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: सोचिए ज़रा—एक आदमी जिसकी हर सुबह मेहनत से शुरू होती है और हर रात यह विश्वास देकर खत्म होती है कि उसका परिवार उसकी कमाई से सुरक्षित है। वह सालों तक अपनी जरूरतें दबाकर, सपनों को रोककर पैसा जोड़ता है और पूरे भरोसे के साथ अपनी पत्नी को सौंप देता है। मगर एक दिन जब वह बैंक बैलेंस देखता है, तो उसे लगता है जैसे किसी ने जमीन ही छीन ली हो। खाते में नाममात्र रकम बची है और उसकी कमाई किसी ऐसे आदमी पर लुट चुकी है, जिसे उसने कभी देखा तक नहीं। यह कहानी किसी फिल्म की नहीं, चीन के झेंगझौ में रहने वाले लियू नाम के एक आम इंसान की है, जिसकी जिंदगी एक झटके में बिखर गई।
पत्नी ने पति की ज़िंदगीभर की कमाई उड़ाई
झेंगझौ के रहने वाले लियू कई सालों से तिनका-तिनका जोड़कर लगभग 11.6 लाख युआन यानी करीब 1.36 करोड़ रुपये बचा चुके थे। यह वही रकम थी जिसके भरोसे उन्होंने भविष्य की योजनाएं बनाई थीं। लेकिन जब उन्होंने बैंक अपडेट करवाया, तो खाते का बैलेंस देखकर उनके होश उड़ गए—सिर्फ 0.3 युआन (दो पैसे के बराबर) बचे थे। इससे भी बड़ा सदमा तब लगा जब पता चला कि घर पर 80,000 युआन का कर्ज भी चढ़ चुका है।
पत्नी ने पैसे उड़ाए एक पुरुष लाइव-स्ट्रीमर पर
लियू को भरोसा नहीं हो रहा था कि उनकी पत्नी ने ऐसा किया। जांच करने पर पता चला कि कमाई का बड़ा हिस्सा उसने डौयिन (चाइनीज़ टिकटॉक) के एक पुरुष स्ट्रीमर को वर्चुअल गिफ्ट्स भेजने में ख़त्म कर दिया। लगभग 6.7 लाख युआन (करीब 94 लाख रु) सिर्फ इसी स्ट्रीमर पर खर्च हुए। वह महंगे गिफ्ट भेजकर उसे लाइव रैंकिंग में ऊपर लाने की कोशिश करती रही। पैसे खत्म होने पर भी उसने रुकना नहीं सीखा—उसने ऑनलाइन लोन तक लेकर गिफ्ट भेजे। चैट रिकॉर्ड्स में यह भी सामने आया कि पत्नी लगातार उस स्ट्रीमर से प्यार भरे शब्दों से बात करती और उससे “बेबी” बुलवाने की कोशिश करती थी।
लियू का दर्द—“यह भरोसे की हत्या है”
स्थानीय मीडिया से बातचीत में लियू पूरी तरह टूटे हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा: “मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि जिसे मैं सबसे ज़्यादा भरोसा करता हूं, वही ऐसा करेगी।” “यह सिर्फ पैसे की बर्बादी नहीं, बल्कि मेरे विश्वास पर सबसे बड़ा प्रहार है।” “मैंने घर, बच्चों और भविष्य के लिए पैसा बचाया था—और उसने सब किसी अनजान आदमी पर लुटा दिया।” उन्होंने रोते हुए कहा कि अब वह अपनी पत्नी से भावनात्मक रूप से पूरी तरह दूर हो चुके हैं और रिश्ते को आगे बढ़ाना मुश्किल है।
