Nanny Killer! महिलाओं को नौकरी के लिए घर बुलाता, ड्रग्स देता, बेहोश करता, फिर अपने 9 साल के बेटे के सामने ही उनके साथ...

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 10:00 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। रूस की राजधानी मास्को के ज्वेज्दा इलाके से एक ऐसी खौफनाक कहानी सामने आई है जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। 46 वर्षीय दिमित्री आर्टामोशिन नामक व्यक्ति पर महिलाओं को 'नैनी' (दाई) की नौकरी का झांसा देकर बुलाने और फिर उनके साथ अमानवीय अत्याचार करने का आरोप लगा है। दिमित्री की करतूतें किसी भयानक क्राइम थ्रिलर से कम नहीं हैं।

ऑनलाइन जालसाजी और भयावह खेल

बाहर से दिमित्री एक शांत और सामान्य व्यक्ति जैसा दिखता था जो अपने 9 साल के बेटे की देखभाल के लिए एक नैनी की तलाश में था। वह ऑनलाइन विज्ञापन देकर युवा महिलाओं को नौकरी के लिए अपने घर बुलाता था। पुलिस जांच में पता चला कि घर के अंदर का सच बेहद भयावह था। वह महिलाओं को नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाता था उन्हें बेहोश करता था और फिर उन्हें बंधक बनाकर मारता-पीटता था। पुलिस के अनुसार उस पर कई महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है। कुछ महिलाओं को उसने अपने घर में कैद करके भी रखा।

PunjabKesari

 

बेटे के सामने करता था दरिंदगी

इस मामले का सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि दिमित्री का 9 साल का बेटा भी इस दरिंदगी का मूक गवाह और पीड़ित था। रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चे को अपने पिता की हैवानियत देखनी पड़ती थी। विरोध करने पर उसे पीटा जाता था। जांच में सामने आया है कि बच्चे के शरीर पर कई चोटों के निशान हैं और वह मानसिक आघात (PTSD) से जूझ रहा है।
आरोपी पिता पर यह भी आरोप है कि वह अपने बेटे को शराब लाने के लिए जबरन कार चलाने को मजबूर करता था और महिलाओं को दिए जाने वाले नशीले पेय बच्चे को भी पिलाता था।

 

यह भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली की दमघोंटू हवा! जहरीली हवा ने बढ़ाया AQI 447, सांस लेना हुआ मुश्किल

 

ऐसे सामने आया सच

यह खौफनाक राज तब खुला जब पीड़ित महिलाओं में से एक किसी तरह दिमित्री के चंगुल से भाग निकलने में कामयाब हुई। इस सर्वाइवर ने पुलिस के पास जाकर पूरा सच बताया। महिला ने बताया कि दिमित्री शुरू में साधारण लगता था लेकिन घर में घुसते ही वह एक जानवर बन जाता था। इसके अलावा दिमित्री की पत्नी भी मार्च में किसी तरह उससे बचकर भाग निकली थी। उसने भी पुलिस को बताया कि दिमित्री उसे लगातार ड्रग्स देता था, पीटता था और उसका यौन शोषण करता था। जब पुलिस दिमित्री आर्टामोशिन के घर पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। बच्चा गंभीर रूप से घायल मिला, घर से गंदी बदबू आ रही थी और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए।

पुलिस कार्रवाई और सज़ा

पुलिस ने दिमित्री को दो महिलाओं की हत्या, कई बार बलात्कार, यौन हिंसा और महिलाओं को नशा करने के लिए मजबूर करने के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है। यदि दिमित्री मानसिक परीक्षण में सामान्य पाया जाता है तो उसे उम्रकैद की सज़ा हो सकती है। यदि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ पाया गया तो उसे अनिश्चितकाल के लिए मानसिक रोगियों के एक सुरक्षित केंद्र में रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News