'लिवर की दवा' का बहाना, रात को लेता लाल गोली और बनाए असुरक्षित यौन संबंध, शादी के 10 साल बाद पत्नी के उड़े होश

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 12:35 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क:  चीन के युन्नान प्रांत से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने साबित कर दिया कि कभी-कभी शादी के लंबे समय बाद भी सबसे करीबी रिश्तों में छिपे राज कितने खतरनाक हो सकते हैं। मामला एक दंपती का है, जहां पति ने अपनी पत्नी से एक बेहद गंभीर स्वास्थ्य संबंधी सच दस साल तक छुपाए रखा।

यह कहानी शुरू होती है उस लाल गोली से, जिसे पति हर रात नियमित रूप से लेता था। पत्नी ने कई बार पूछने पर पति से सिर्फ़ यही सुना कि यह दवा लीवर की पुरानी समस्या के लिए है। पत्नी ने उसकी बात मान ली और सोच लिया कि यह एक साधारण स्वास्थ्य समस्या है।

समय बीतता गया, लेकिन हाल ही में पति पर अवैध जुआ संचालन के आरोप लगे और उसे जेल भेज दिया गया। तभी सामने आया कि वह जो दवा ले रहा था, वह वास्तव में HIV (एड्स) की दवा थी। जेल प्रशासन ने पत्नी से उसकी दवा का इंतज़ाम करने को कहा, और उस समय पत्नी को यकीन हुआ कि पति ने उसे सच में दस साल तक झूठ बोलकर छुपाया था।

पति ने स्वीकार किया कि उसे 2011 में HIV होने का पता चला था और शादी के बाद से उसने यह तथ्य पत्नी से छुपाए रखा। उसने माफी मांगते हुए यह तर्क दिया कि वह दवा लेकर अपनी स्थिति नियंत्रित कर रहा था। लेकिन पत्नी के लिए यह स्वीकार करना आसान नहीं था।

सबसे चिंताजनक बात यह थी कि दंपती ने शादी के शुरुआती सालों में असुरक्षित यौन संबंध बनाए थे, जिससे पत्नी को अपनी सेहत को लेकर गंभीर खतरा महसूस हुआ। उसने तुरंत एचआईवी की जाँच करवाई, लेकिन राहत की बात यह रही कि उसकी रिपोर्ट नकारात्मक आई।

हालांकि, मानसिक और भावनात्मक पीड़ा ने उसकी शादी पर स्थायी असर डाला। उसने अपने पति के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दी। युन्नान की अदालत ने भी पत्नी के पक्ष में फैसला सुनाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News