चीनी विदेश मंत्री आज जयशंकर और NSA अजित डोभाल संग करेंगे बैठक, LAC समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2022 - 08:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: चीन के विदेश मंत्री वांग यी गुरुवार शाम भारतीय राजधानी दिल्ली पहुंचे। दो साल पहले हुए गलवान संघर्ष के बाद यह किसी भी चीनी मंत्री का पहला भारत दौरा है। अफगानिस्तान की राजधानी से भारत पहुंचे श्री वांग आज विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल के साथ बैठक कर सकते हैं। हालांकि, भारतीय अधिकारियों ने अब तक इस बैठक के बारे में कोई सूचना नहीं दी है।
वांग का सुबह 10 बजे डोभाल से मिलने का कार्यक्रम है। इसके बाद वह सुबह 11 बजे विदेश मंत्री के साथ बैठक करेंगे। बाद में वह निर्धारित दो दिवसीय यात्रा पर नेपाल के लिए रवाना होंगे। बता दें कि उनकी यात्रा से एक दिन पहले भारत ने इस्लामाबाद में हुई इस्लामिक सम्मेलन के संगठन की बैठक में चीनी विदेश मंत्री द्वारा जम्मू-कश्मीर पर उनकी टिप्पणी के लिए फटकार लगाई थी। चीनी विदेश मंत्री ने इससे पहले गुरुवार को काबुल में अघोषित ठहराव कर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए तालिबान नेतृत्व से मुलाकात की।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?

अमेरिका में भारतीय मूल के दो लोगों ने 12 लाख डॉलर की धोखाधड़ी का दोष स्वीकार किया