बुजुर्ग की मौत के बाद हुआ कोरोना संक्रमण का खुलासा, डर के मारे अंतिम संस्कार में परिवार से कोई नहीं आया

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 03:07 PM (IST)

नई दिल्ली: चीन से फैले जानलेवा कोरोना वायरस की दहशत पूरी दुनिया में बढ़ती जा रही है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1024 तक पहुंच गई और मृतकों का आंकड़ा 29 तक पहुंच गया। वहीं तेलगाना में उस समय हड़कंप मच गया जब बुजुर्ग की मौत के बाद पता चला कि उसे कोरोना वायरस था। 

तेलंगाना में कोरोना वायरस के चलते मरने वाला पहला शख्स
जानकारी मुताबिक बुजुर्ग की मौत के बाद उनके सैंपल लिए गए थे, जो तीन दिन पहले जांच में पॉजिटिव पाए गए। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। डर के मारे अंतिम संस्कार में  उनके परिवार का कोई भी शख्स मौजूद नहीं था। आखिर में स्वास्थ्यकर्मियों को ही यह काम करना पड़ा। यह बुजुर्ग तेलंगाना में कोरोना वायरस के चलते मरने वाला पहला शख्स था। देश में अब तक यह बीमारी (कोविड-19) 29 लोगों की जान ले चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News