मौत का खेल बना PUBG, मां के डांटने पर बच्चे ने कर लिया Suicide

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 02:10 PM (IST)

हैदराबाद: हैदराबाद में 10वीं कक्षा में पढऩे वाले एक छात्र ने पबजी खेलने पर डांटे जाने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को बताया कि इस 16 वर्षीय छात्र को ऑनलाइन गेम प्लेयर्स अननॉन बैटलग्राउंड्स (पबजी) की लत लगी हुई थी। वह अपने माता-पिता के फोन पर यह गेम खेलता था।      

मल्कानगिरी थाने के निरीक्षक के संजीव रेड्डी ने बताया कि छात्र की 10वीं की परीक्षा चल रही थी जिसकी वजह से उसकी मां ने सोमवार को यह गेम खेलने की वजह से उसे डांटा था। इसके बाद छात्र ने अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया और एक तौलिये के सहारे छत के पंखे से लटककर फांसी लगा ली।  

रेड्डी ने बताया कि काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसके अभिभावकों ने दरवाजा तोड़ दिया और उसे फंदे से लटका पाया। छात्र को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  छात्र के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News