पुलवामा से लापता हुआ गांव का प्रमुख, आर्मी की वर्दी में फोटो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 04:03 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के एक अधेड़ शख्स के लापता होने की खबरों की बीच आर्मी की वर्दी जैसी पोशाक पहने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। हालांकि फोटो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है। लापता साबिर अहमद लोन के परिवार का कहना है कि 18 मार्च को लोन अपने घर से निकले थे और 4 अप्रैल तक अपने परिवार के संपर्क में थे। लोन के बेटों में से एक ने कहा कि 4 अप्रैल के बाद से हमें उनके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। हमने इस बारे में पुलवामा के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।


बता दें कि अहमद नेवा में लोनपोरा गांव के प्रमुख हैं और आर्मी की वर्दी जैसी दिख रही पोशाक में उनकी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है। अहमद के लापता होने के बाद कयासों और अटकलों का बाजार गर्म है। कुछ लोगों का कहना है कि अहमद ने आतंकी संगठन ज्वॉइन कर लिया है। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और इस मामले में अभी कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News