शादी में फोटो खींचने पर हुआ विवाद, रोड पर मिला बहनोई का शव

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 05:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शादी समारोह के दौरान फोटो खींचने को लेकर हुए विवाद के चलते कथित रूप से एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई । एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को बताया कि अल्लाहगंज थानाक्षेत्र के दखिनौआ मोहल्ले में कमलेश आर्य के यहां अमृतपुर (फर्रुखाबाद) से बृहस्पतिवार रात बारात आई थी तथा उसी दौरान वधु पक्ष के लोगों की फोटो खींचने को लेकर बारातियों के साथ कहासुनी और मारपीट हो गई।

मीणा के अनुसार इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत करवा दिया। उन्होंने बताया कि आज सुबह वधु के बहनोई राजेश कुमार (40) का शव रोड पर पड़ा मिला, ऐसे में आशंका प्रकट की जा रही है कि राजेश के सर पर किसी वजनदार वस्तु से प्रहार किया गया जिससे उसकी मौत हो गई। मीणा ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी और वह मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News