मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का दावा, कहा- महाराष्ट्र में एमवीए से गठबंधन नहीं करेगी

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 11:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) से गठबंधन नहीं करेगी और नगर निकाय, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में राज्य की हर सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी। समान नगारिक संहिता पर विधि आयोग की ओर से धार्मिक निकायों से राय मांगे जाने के बारे में बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि देश की सरकार ‘‘राजनीति में धर्म गुरुओं को ला रही हैं”।

पहली बार महाराष्ट्र में अपनी पार्टी के कार्यालय का यहां वर्धा रोड पर उद्घाटन करने के बाद वे एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बजाय मतपत्रों के जरिये होना चाहिए। क्या उनकी पार्टी तीन दलों (शिवसेना-यूबीटी, कांग्रेस और राष्ट्रवाटी कांग्रेस पार्टी) वाले एमवीए से गठबंधन करेगी? इसके जवाब में चंद्रेशखर राव ने कहा, ‘‘हमने बहुत से मोर्चा, संयुक्त मोर्चा और राष्ट्रीय मोर्चा देखे हैं, लेकिन ये पर्याप्त नहीं थे। इसलिए हम बीआरएस का एजेंडा तैयार कर रहे हैं।

''उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी जो संरचनागत परिवर्तन को लेकर बीआरएस के एजेंडे से सहमत है वह हमारे साथ आ सकती है। प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के बारे में पूछे जाने पर चंद्रशेखर राव ने कहा कि राजनीतिक दल लोकतंत्र का स्तंभ हैं और उन्हें इस तरह परेशान नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीआरएस देश में ‘गुणात्मक परिवर्तन' का कारक होगी और इसकी विस्तार योजनाओं में महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब और हरियाणा शामिल होंगे।

चंद्रशेखर राव ने दावा किया कि केंद्र की मौजूदा नरेन्द्र मोदी सरकार में देश की अर्थव्यवस्था की हालत खराब है और समाज का हर तबका नाखुश है। देश में समान नागरिक संहिता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘वे (केंद्र सरकार) धर्म गुरुओं को राजनीति में कहां से ला रहे हैं? धर्म गुरुओं को मठ चलाना चाहिए और पूजा करनी चाहिए। वे (केंद्र सरकार) उनका प्रवेश कराकर हंगामा कर रहे हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News