पेट्रोल, डीजल की कीमतें घटाने को लेकर केंद्र पर हमलावर हुए चिदंबरम, जानें क्या बोले

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2024 - 01:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में कमी किए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पहले तो कीमतों में बढ़ोतरी की गई और फिर चुनाव से ठीक पहले इसमें कुछ कमी कर दी गई। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने लोकसभा चुनावों की घोषणा करीब आने के बीच बृहस्पतिवार शाम को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो-दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की। नई दरें शुक्रवार सुबह छह बजे से लागू हो जाएंगी।

चिदंबरम ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "पिछले हफ्ते संवाददाता सम्मेलन में मैंने कहा था कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम की जाएंगी। यह आज कर दिया गया।'' उन्होंने सवाल किया, "क्या सरकार कहेगी कि चुनाव के बाद (अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई) कीमतें नहीं बढ़ाई जाएंगी?"

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 700 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और फिर चुनाव से ठीक पहले 100 रुपये की कमी की गई। उन्होंने दावा किया कि पेट्रोल और डीज़ल के मामले में भी इसी तरह की चालाकी बरती गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News