लोकसभा चुनाव के बीच चंद्रशेखर आजाद का प्रशासन पर आरोप कहा -अधिकारी नहीं डालने दे रहे वोट

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 10:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में पोलिंग स्टेशनों पर सुबह से मतदान शुरु हो चुका है। वोटिंग के पहले चरण में यूपी की 8 सीटों पर चुनाव करवाया जा रहा है। इसी बीच यूपी के बिजनौर जिले से नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आज़ाद ने  प्रशासन पर आरोप लगाए हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि 10 से ज्यादा मशीनें खराब हैं। बूथ पर लगे सीसीटीवी भी सही तरीके से काम नहीं कर रहे। बीजेपी उम्मीदवार ओम कुमार के गांव में भी EVM मशीन खराब हुई। इसके अलावा उन्होंने  अधिकारियों पर वोट न डालने देने का आरोप लगाया है। 

PunjabKesari
मीडिया से बातचीत करते हुए चंद्रशेखर ने बताया कि 10 से ज़्यादा मशीनों के ख़राब होने की सूचना हैं। इससे लोगों को दिक्कत हो रही है। बीजेपी के लोकल नेता और पुलिस प्रशासन मिलकर गुंडागर्दी पर उतारू है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है कि सहारनपुर में आधार कार्ड और वोटर कार्ड होने बावजूद भी पुलिस लोगों को मतदान नहीं करने दे रही है। इस मामले में मीडिया से भी अपील है कि वे भी प्रशासन की गुंडागर्दी को दिखाए। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News