जनरल रावत की याद में स्थापित की जाएगी ‘चेयर ऑफ एक्सेलेंस'', सेना प्रमुख नरवणे ने किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 05:19 PM (IST)

नेसनल डेस्क: सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे ने मंगलवार को भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की याद में ‘यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया' (यूएसआई) में ‘चेयर ऑफ एक्सेलेंस' स्थापित किये जाने की घोषणा की। जनरल रावत की 65वीं जयंती की पूर्व संध्या पर यह घोषणा की गयी। जनरल रावत की गत वर्ष आठ दिसम्बर को तमिलनाडु के कुन्नूर के निकट हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी थी।

सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘यूएसआई के निदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) बी. के. शर्मा को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा गया है, इसका भुगतान नामित ‘चेयर ऑफ एक्सेलेंस' को मानद राशि के तौर पर किया जाएगा।'' बयान में कहा गया है, ‘‘भारत के पहले सीडीएस और 27वें सेनाध्यक्ष दिवंगत जनरल बिपिन रावत असाधारण पेशेवर व्यक्ति थे और भारतीय सेना के सर्वाधिक महत्वपूर्ण बदलावों में से एक के संवाहक थे।''

जनरल बिपिन रावत स्मृति ‘चेयर ऑफ एक्सेलेंस' सशस्त्र बलों के बीच एकजुटता और अखंडता पर ध्यान केंद्रित करेगा। सेना ने कहा, ‘‘चेयर ऑफ एक्सेलेंस जनरल रावत के कुशाग्र नेतृत्व और पेशेगत विशेषज्ञता को एक श्रद्धांजलि है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News