PM मोदी का सभी विभागों को निर्देश, अगले 1.5 साल में 10 लाख भर्तियां करेगी केंद्र सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 04:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों के सवालों का सामना कर रही मोदी सरकार ने अब जवाब देने का प्लान तैयार कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के सभी विभागों और मंत्रालयों में खाली रिक्त पदों को भरने के लिए मिशन मोड में भर्ती अभियान चलाने का निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक केंद्र अगले डेढ़ सालों में अपने विभिन्न विभागों में 10 लाख भर्तियां करेगी।

PMO इंडिया के ​ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों एवं विभागों में मानव संसाधन की समीक्षा की है. इसके साथ ही उन्होंने आदेश दिया है कि अगले डेढ़ वर्षों में मिशन मोड में 10 लाख भर्तियां की जाएं.’ सभी विभागों को तेजी से कार्रवाई करनी होगी, जैसा कि प्रधानमंत्री का निर्देश साफ है कि तय समय में भ​र्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News