Holidays: इस राज्य में सरकार ने अगले आदेश तक स्कूल बंद रखने का दिया निर्देश, सभी फ्लाइट्स 10 मई तक रद्द
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 08:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत की एयरस्ट्राइक के बाद सरहदी इलाकों में तनाव अपने चरम पर है। देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के पाकिस्तान से सटे जिलों में हालात गंभीर हो चुके हैं। बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर जैसे सीमावर्ती इलाकों में सरकार ने अगले आदेश तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने का आदेश दे दिया है। वहीं दूसरी ओर, किशनगढ़ और जोधपुर एयरपोर्ट से सभी फ्लाइट्स 10 मई तक रद्द कर दी गई हैं।
फ्लाइट्स बंद, स्कूल बंद और छुट्टियां रद्द!
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिर्फ स्कूल ही नहीं, राज्य के सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। उन्हें मुख्यालय छोड़ने से मना कर दिया गया है। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड, हॉस्पिटल और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को एक्टिव मोड में डाल दिया गया है।
राज्य सरकार ने दिए सख्त निर्देश:
राजस्थान सरकार और गृह विभाग ने सभी सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं। सभी संबंधित एजेंसियों और सेना के साथ लगातार समन्वय बनाए रखने को कहा गया है। इसके अलावा:
-
हॉस्पिटल्स में ब्लड और जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
-
आश्रय स्थलों और जनरेटर की व्यवस्था सहित इमरजेंसी प्लान तैयार करने को कहा गया है
-
सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और भड़काऊ कंटेंट पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश
-
खाद्य सामग्री का पर्याप्त स्टॉक और पैनिक बायिंग को रोकने के लिए निगरानी
-
बॉर्डर से लगे गांवों में इवैक्युएशन प्लान को अलर्ट मोड में रखने की तैयारी
-
अति संवेदनशील स्थलों की पहचान कर सुरक्षा बढ़ाने का आदेश
माहौल तनावपूर्ण, लेकिन तैयार है प्रशासन
सरकार की ओर से उठाए गए ये कदम बताते हैं कि स्थिति को हल्के में नहीं लिया जा रहा। हालांकि लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।