CDSCO Alert: इन 59 दवाओं के सैंपल टेस्ट में हुए फेल, नहीं मिली Standard Quality

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 08:45 AM (IST)

नई दिल्ली:  केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के मुताबिक अक्टूबर में प्रतिष्ठित कंपनियों सहित 59 दवाओं के नमूनों को ‘मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं’ घोषित किया गया था। 

सीडीएससीओ ने हाल ही में जारी में चेतावनी में कहा कि 1,105 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसने बताया कि कुल नमूनों में से 61 मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाए गए।   हालांकि, दो दवाओं के नमूने दो बार शामिल किए जाने की वजह से यह संख्या 59 हो गई है।

इन 61 नमूनों में सफेद सील वाली बिना लेबल वाली शीशियों के दो नमूने शामिल हैं, जिनमें कथित तौर पर टाइगेसाइक्लिन 50 मिलीग्राम थी। फेनोलिक कीटाणुनाशक बहुउद्देश्यीय सतह क्लीनर-सह-डिओडोराइजर (लिटनर) के दो नमूने भी गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाए गए।

 इन दवाओं के सैंपल टेस्ट में हुए फेल

'मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं' करार दिए गए अन्य नमूनों में सेफिक्सिम ओरल सस्पेंशन IP, एमोक्सिसिलिन, पोटेशियम क्लैवुलनेट और लैक्टिक एसिड बैसिलस टैबलेट, रबेप्राजोल सोडियम (एंटरिक कोटेड) और डोमपरिडोन (सस्टेन्ड रिलीज) कैप्सूल (20) शामिल हैं।

 MG/30 MG), डिक्लोफेनाक सोडियम टैबलेट आईपी 50 एमजी, एल्बेंडाजोल टैबलेट आई.पी. 400 मिलीग्राम, ओफ्लॉक्सासिन, ऑर्निडाजोल, इट्राकोनाजोल और क्लोबेटासोल प्रोपियोनेट क्रीम (डर्मा-RX क्रीम) और विटामिन C (ऑरेंज सिरप) शामिल हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News