CBSE 10वीं-12वीं एग्जाम की डेटशीट जारी, इस तारीख से शुरू होंगे पेपर, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 09:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। ‘परीक्षा समय सारणी' जारी करते हुए बोर्ड ने कहा कि दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल रखा गया है और तारीखें तय करने में प्रतिस्पर्धी प्रवेश परीक्षाओं जैसे अन्य कारकों को भी ध्यान में रखा गया है।
 

बोर्ड ने कहा कि परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। इस तारीख से शुरू होगी प्रैक्टिकल परीक्षा सीबीएसई ने हाल ही में प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख भी घोषित की थी। जिसके अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी 2023 से आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अलग अलग विषयों के लिए सैंपल पेपर भी जारी किया है। स्टूडेंट्स इसकी मदद से समय रहते परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News