10th Result: IPL में 35 गेंदों में शतक, लेकिन 10वीं में फेल वैभव सूर्यवंशी ? जानिए सच्चाई

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 10:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में जैसे ही डेब्यू किया, उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। मैदान पर उनका आत्मविश्वास देख सभी हैरान रह गए — जहां उम्र में बड़े और अनुभव में पक्के गेंदबाज दबाव में आ गए। लेकिन अब वही क्रिकेट का नन्हा सितारा पढ़ाई को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में है। वजह? एक वायरल पोस्ट जिसमें दावा किया गया कि वैभव CBSE की 10वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए!

सोशल मीडिया की शरारत, जिसने बनाया ‘रिजल्ट’ को मजाक

एक मज़ाकिया इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया कि वैभव सूर्यवंशी फेल हो गए हैं और BCCI ने उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की “DRS-style review” की मांग की है। पोस्ट ने सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलते हुए लोगों को भ्रम में डाल दिया कि वाकई वैभव बोर्ड परीक्षा में असफल हो गए हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Satirelogy™ by Suryabhan Kumar (@satirelogy)

लेकिन हकीकत क्या है?

असल में यह खबर एक व्यंग्यात्मक पोस्ट थी, जिसे कई लोगों ने सच मान लिया। सच्चाई ये है कि वैभव सूर्यवंशी अभी 9वीं कक्षा के छात्र हैं। यानी 10वीं की परीक्षा उन्होंने दी ही नहीं, तो फेल होने का सवाल ही नहीं उठता।

मैदान पर कमाल, पढ़ाई में भी सवाल?

वैभव भले ही अभी छात्र जीवन में हैं, लेकिन मैदान पर उनका प्रदर्शन किसी सीनियर से कम नहीं। IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने महज़ 35 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया। ये IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है और किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज।

उन्होंने अब तक 5 मुकाबलों में 209.45 के स्ट्राइक रेट से 155 रन बना डाले हैं, जिनमें 16 छक्के और 10 चौके शामिल हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वैभव ने हर किसी के दिल में अपनी जगह बना ली है।

नतीजा: वायरल खबर को सोच-समझकर पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी की "10वीं में फेल" होने की अफवाह एक मज़ाक था, लेकिन उसने एक बार फिर याद दिला दिया कि सोशल मीडिया की हर बात पर भरोसा करना सही नहीं। खेल में उन्होंने जो कमाल किया है, शायद वही आगे उनकी पढ़ाई में भी नजर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News