CBSE 10th Result:  सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 01:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: CBSE ने 12वीं के बाद 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस रिजल्ट में कुल 93.66 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में यह 0.06 प्रतिशत अंक ज़्यादा है। 

 23 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा- 

 2025 में  23 ​​लाख से अधिक छात्रों ने CBSE कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा दी। इसमें 23850796 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जबकि 2371939 छात्र उपस्थित रहे।  इसमें से 2221636 छात्र पास हुए। 

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं 10वीं का रिजल्ट-

cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.cbse.gov.in

डिजिलॉकर पर भी चेक रिजल्ट चेर करने का तरीका

  • डाउनलोड करें 'डिजिलॉकर' ऐप
  •  digiLocker.gov.in पर जाएं.
  • अपना रोल नंबर, क्लास, स्कूल कोड और स्कूल द्वारा दिया गया 6 अंकों का पिन  दर्ज करें.
  • सब्मिशन के लिए अपने रजिस्ट्रर नंबर आया ओटीपी फिल करें।
  • आपको स्क्रीन पर अपनी मार्कशीट दिख जाएगी.

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News