खुशखबरी: MP बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, इस वेबसाइट पर जाकर ऐसे करें चेक
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 10:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) आज यानि कि 6 मई, 2025 को 10वीं कक्षा यानी हाई स्कूल सर्टिफिकेट (HSC) का परिणाम घोषित कर रहा है। यह घोषणा बोर्ड के मुख्यालय, शिवाजी नगर, भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट MPbse.mponline.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
रिजल्ट देखने का सिंपल तरीका
छात्र अपना परिणाम ऑनलाइन देखने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
➤ सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं।
➤ होमपेज पर MPBSE कक्षा 10वीं या HSC रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
➤ अपना रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करें।
➤ रिजल्ट देखने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
➤ अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।
➤ रिजल्ट में छात्रों के हर विषय में प्राप्त अंक, कुल प्रतिशत और उनके रोल नंबर, जन्मतिथि जैसे जरूरी विवरण शामिल होंगे।
आपको बता दें कि एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं इस साल 27 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थीं। यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली थी जिसकी शुरुआत हिंदी के पेपर से हुई थी और समापन विज्ञान के पेपर के साथ हुआ था।
जो छात्र परीक्षा में पास होने के लिए जरूरी अंक हासिल नहीं कर पाएंगे उन्हें बाद में होने वाली सप्लीमेंट्री परीक्षा में दोबारा शामिल होने का मौका मिलेगा। आज जारी होने वाले नतीजों के साथ ही बोर्ड कुल पास प्रतिशत लड़कों और लड़कियों का पास प्रतिशत पूरे राज्य की मेरिट लिस्ट और जिलेवार मेरिट लिस्ट जैसे महत्वपूर्ण आंकड़े भी जारी करेगा।