CBI ने राकेश अस्थाना की FIR रद्द करने की मांग का किया विरोध

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 02:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सीबीआई के बीच जारी घमासान अब कोर्ट तक पहुंच गया है। एजेंसी ने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना की FIR रद्द करने की मांग का विरोध किया है। सीबीआई ने दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा कि अस्थाना और अन्य लोगों के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों में दर्ज प्राथमिकी संज्ञेय अपराध दिखाती है। 
PunjabKesari

एजेंसी ने प्राथमिकी रद्द करने की अस्थाना की अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि इस स्तर पर रोविंग इंक्वायरी (विषय वस्तु से असंबद्ध) की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि अस्थाना के खिलाफ जांच अभी प्रारंभिक चरण में है, विभिन्न दस्तावेजों और अन्य लोगों की भूमिकाओं की जांच की जा रही है।    
 
PunjabKesari
सीबीआई ने अदालत को बताया कि वह असमर्थ है क्योंकि कुछ फाइल और दस्तावेज सीवीसी (केन्द्रीय सकर्तता आयोग) की निगरानी में हैं। उन्होंने अस्थाना द्वारा लगाए गए सभी प्रतिकूल आरोपों का खंडन किया है। अस्थाना, सीबीआई के पुलिस उपाधीक्षक देवेन्द्र कुमार और कथित बिचौलिया मनोज प्रसाद की अर्जियों पर आज दिन में न्यायमूर्ति नजमी वजीरी की अदालत में सुनवाई की संभावना है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News