CAIT ने पीएम मोदी को लिखा खत, कहा- कोरोना खतरे को देखते हुए बढ़ाया जाए लॉकडाउन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 04:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की मांग की है। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने के साथ ही यह 5194 पर पहुंच गई है तथा संक्रमण के कारण अब तक 149 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है।

 

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 773 नए मामले सामने आने के साथ ही अब तक इसके 5194 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 65 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 35 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 149 हो गया है। अभी तक कोरोना संक्रमित 402 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में मौजूदा हालात के देखते हुए पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन किया हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News