आईआईटी बॉम्बे के छात्र की मौत : अहमदाबाद में ‘कैंडल मार्च'' निकाला गया
punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 12:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क : गुजरात में कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने रविवार को अहमदाबाद के मणिनगर इलाके में एक ‘कैंडल मार्च' में शामिल होकर दर्शन सोलंकी के लिए “न्याय” की मांग की। अनुसूचित जाति समुदाय के दर्शन सोलंकी (18) ने छात्रावास की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी।
यह घटना आईआईटी के पवई परिसर में 12 फरवरी को हुई थी। मृतक छात्र के पिता रमेश सोलंकी ने संवाददाताओं को बताया, “आज मिले समर्थन के बाद मुझे विश्वास है कि मेरे बेटे को न्याय मिलेगा। मेरी एकमात्र मांग है कि मेरे बेटे की मौत के कारणों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाना चाहिए।
गुजरात सरकार के प्रतिनिधियों ने भी मुझसे मुलाकात की और मेरे बेटे को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।” ‘कैंडल मार्च' मणिनगर के उत्तमनगर स्लम क्वार्टर से शुरू हुआ और सारंगपुर में डॉ. बी. आर. आंबेडकर की प्रतिमा पर समाप्त हुआ।