पैसा निकालने गई महिला ने बैंक में ही तोड़ा दम, स्टाफ की लापरवाही से हुई मौत
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 09:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सीतापुर के कल्ली चौराहे स्थित आर्यावर्त बैंक में सोमवार को एक दुखद घटना घटी। 90 साल की रामकली नाम की वृद्धा, जो बीमार थीं, पैसे निकालने के लिए बैंक आईं, लेकिन गर्मी के कारण उनका शरीर सहन नहीं कर पाया और बैंक के बाहर ही उनकी मौत हो गई।
रामकली के बेटे सतनू ने बताया कि वे अपनी मां को ठेलिया पर बैठाकर बैंक लाए थे और 15,00 रुपये निकालने के लिए पर्चा भरा था। बैंककर्मियों ने भीड़ का हवाला देकर उन्हें एक घंटे बाद आने को कहा। इस दौरान सतनू अपनी मां के साथ बैंक के बाहर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। लेकिन गर्मी के कारण रामकली की तबियत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।
बैंक के शाखा प्रबंधक भूपेंद्र कुमार ने कहा कि वृद्धा पैसा लेने आई थीं, लेकिन उनका निकासी पर्चा बैंक में जमा नहीं किया गया था। पुलिस चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव ने बताया कि सतनू ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है। तहरीर मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।