48.9 लाख रुपये में लॉन्च हुई BYD Sealion 7

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 06:15 PM (IST)

ऑटो डेस्क: BYD ने भारत में Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च कर दिया है। इसके बेस प्रीमियम वेरिएंट को 48.9 लाख रुपये और टॉप-स्पेक परफॉर्मेंस ट्रिम को 54.9 लाख रुपये में लाया गया है। सीलियन 7 की पहली 70 यूनिट्स की डिलीवरी 7 मार्च से शुरू होगी।

PunjabKesari

BYD सीलियन 7 एक्सटीरियर-

सीलियन 7 एसयूवी दिखने में एक क्रॉसओवर जैसा लगती है। सीलियन 7 के प्रीमियम वेरिएंट में 19 इंच के अलॉय व्हील और रेंज-टॉपिंग परफॉर्मेंस वेरिएंट में 20 इंच के अलॉय व्हील दिए हैं। यह एसयूवी चार रंग- अटलांटिस ग्रे, ऑरोरा व्हाइट, कॉसमॉस ब्लैक और शार्क ग्रे में उपलब्ध है।  

PunjabKesari

BYD सीलियन 7 का इंटीरियर-

सील के साथ समानताएं सीलियन 7 के केबिन 15.6 इंच का घूमने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, कनेक्टेड कार तकनीक, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ विद्युत रूप से समायोज्य ड्राइवर की सीट, एक फ्लोटिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनशेड के साथ पैनोरमिक ग्लास रुफ, 50W वायरलेस फोन चार्जर, हेड-अप-डिस्प्ले, पावर्ड टेलगेट जैसी विशेषताएं दी हैं। एसयूवी में 520-लीटर का बूट-स्पेस दिया है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में 11 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, इंटेलिजेंट क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और बहुत सी कुछ ADAS सुविधाएँ दी गई हैं।

PunjabKesari

BYD सीलियन 7 पावरट्रेन और परफॉर्मेंस-

सीलियन 7 के दोनों वेरिएंट्स में समान 82.56kWh LFP लो-वोल्टेज बैटरी पैक दिया है। इस SUV में 482 किमी की WLTP दावा की गई रेंज है और यह केवल 6.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति पकड़ सकती है। इसके परफॉर्मेंस वेरिएंट से 530hp और 690Nm आउटपुट मिलेगी। वहीं आप केवल 4.5 सेकंड में ही 100kph की स्पीड हासिल कर सकते हैं। इसकी WLTP-दावा की गई रेंज 456 किमी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News