7 एयरबैग और ADAS के साथ लॉन्च हुई Mahindra XEV 9S, बस इतनी है शुरुआती कीमत

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 12:45 PM (IST)

Mahindra XEV 9S Launch: Mahindra ने भारतीय बाजार में XEV 9S थ्री-रो इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दी है। यह एक 7-सीटर मास-मार्केट इलेक्ट्रिक SUV है, जिसकी शुरुआती कीमत (एंट्री-लेवल पैक वन एबव वेरिएंट) 19.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह SUV महिंद्रा के अत्याधुनिक INGLO आर्किटेक्चर पर आधारित है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और राइवल्स के बारे में

PunjabKesari

रेंज, पावर और बैटरी पैक

XEV 9S तीन अलग-अलग बैटरी पैक विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जो ग्राहकों को रेंज और पावर के आधार पर विकल्प चुनने की सुविधा देते हैं:

डिज़ाइन और स्पेस

XEV 9S में एक आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन-केंद्रित लुक है। इसमें ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल, L-आकार के LED DRLs, वर्टिकली स्टैक्ड प्रोजेक्टर हेडलैंप और सामने की ओर फैली एक स्लीक LED लाइट बार दी गई है। फ्लश डोर हैंडल और एयरो-स्टाइल अलॉय व्हील्स इसके आकर्षण को बढ़ाते हैं। यह SUV केबिन स्पेस के मामले में शानदार है, जिसमें आगे और दूसरी पंक्तियों में 4076 लीटर का विशाल स्पेस मिलता है। इसमें 527 लीटर का बड़ा बूट स्पेस और अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ 150 लीटर का फ्रंक (Frunk) दिया गया है। तीसरी पंक्ति में 50:50 स्प्लिट सीटें हैं, जो इसकी बहुमुखी उपयोगिता को बढ़ाती हैं।

PunjabKesari

प्रीमियम फीचर्स और टेक्नोलॉजी

XEV 9S प्रीमियम अनुभव के लिए कई उन्नत तकनीक और कम्फर्ट फीचर्स से लैस है। इसमें डॉल्बी एटमॉस से लैस 16-स्पीकर वाला हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम और तीन बड़ी 31.24 सेमी (12.3 इंच) की स्क्रीन दी गई है। यह uninterrupted streaming के लिए 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है।

दूसरी पंक्ति की सीटें पावर्ड बॉस मोड, रिक्लाइन और स्लाइडिंग एडजस्टमेंट के साथ वेंटिलेटेड हैं। इसमें अतिरिक्त शांति के लिए ध्वनिक लैमिनेटेड ग्लास का उपयोग किया गया है। इसमें आपको वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, तीन एम्बिएंट मोड वाला "लिव योर मूड" इंटरफ़ेस और Bring Your Own Device सुविधा भी शामिल है।

सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के मामले में XEV 9S कोई समझौता नहीं करती है। सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग्स दिए हैं। वहीं इसमें लेवल 2+ ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी मिलेगा। इसमें DOMS (ड्राइवर ऑक्यूपेंसी मॉनिटरिंग सिस्टम) के साथ ड्राइवर ड्रोज़नेस डिटेक्शन की सुविधा भी है जो थकान की सूचना देती है।

PunjabKesari

बुकिंग और डिलीवरी डेट

XEV 9S की बुकिंग 14 जनवरी, 2026 से शुरू होगी। ग्राहकों को इसकी डिलीवरी 23 जनवरी, 2026 से मिलनी शुरू हो जाएगी।


वेरिएंट वाइस कीमत-

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News