Waiting period is over! आ गई नई Tata Sierra,11.49 लाख रुपए है कीमत, जानिए इसके इंजन, फीचर्स के बारे में
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 05:31 PM (IST)
ऑटो डेस्क: आज फाइनली लोगों का इंतजार खत्म हुआ है। टाटा ने अपनी आइकॉनिक SUV सिएरा को फिर से लॉन्च कर दिया है। इसे 11.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। डिटेल में जानते हैं इस कार की स्पेसिफिकेशन, बुकिंग डेट और इंजन ऑप्शन के बारे में-
इंजन ऑप्शन
नई सिएरा को कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है, जो ग्राहकों को पेट्रोल और डीज़ल दोनों का विकल्प देते हैं:

आर्किटेक्चर
नई SUV ऑल-टेरेन रेडी, ओमनी-एनर्जी और जियोमेट्री स्केलेबल (ARGOS) आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। सिएरा केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) वाहन के रूप में उपलब्ध है।
डिज़ाइन
सिएरा को रेट्रो लुक देते हुए एक्सटीरियर में बॉक्सी सिल्हूट, ऊँचा बोनट दिया है। इसी के साथ इसे मॉर्डन लुक भी दिया है। फ्रंट और रियर में पूरी चौड़ाई में फैली LED लाइट बार, वर्टिकल स्टैक्ड LED हेडलाइट्स, रोशनी वाले फ़्लश-टाइप डोर हैंडल और पैनोरमिक सनरूफ़ शामिल हैं। वहीं 17-इंच स्टील व्हील के साथ-साथ 17 से 19-इंच के अलॉय व्हील का विकल्प भी मिलेगा।
इंटीरियर और फीचर्स
सिएरा का केबिन फ़ीचर्स और टेक्नोलॉजी से भरपूर है, जो इसे प्रीमियम एहसास देता है। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन और वायरलेस हेडफ़ोन के साथ 12.3 इंच की पैसेंजर स्क्रीन मिलेगी। 12-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, डैशबोर्ड-माउंटेड साउंड बार और डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी के अलावा वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, हेड-अप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइट्स, डुअल-ज़ोन AC, वेंटिलेटेड सीटें दी गई हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ISOFIX सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हिल होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा सेटअप, फ्रंट पार्किंग सेंसर और 22 फ़ीचर्स वाला लेवल 2+ ADAS सूट मिलेगा।

बुकिंग और डिलीवरी
सिएरा की बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी 15 जनवरी से दी जाएगी।
राइवल्स
नई सिएरा टाटा लाइन-अप में Curvv से ऊपर रखी गई है, जो इसे मिडसाइज़ SUV सेगमेंट में एक प्रीमियम स्थान देती है।


