रतलाम में दर्दनाक सड़क हादसा: दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत, तीन घायल

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 04:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में शनिवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर सैलाना-बांसवाड़ा मार्ग पर घटित हुई, जिससे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना का विवरण:

सारवां पुलिस थाने के प्रभारी अर्जुन सेमालिया ने इस दुखद घटना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतापगढ़ जिले के रानपुर गांव का रहने वाला 22 वर्षीय रामलाल डामोर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर रतलाम जिले के सैल्यारौंदी गांव में अपने रिश्तेदारों को शादी का निमंत्रण देने गया था। रामलाल डामोर के साथ उसकी मोटरसाइकिल पर दो अन्य रिश्तेदार भी सवार थे। जब वे वापस अपने गांव लौट रहे थे, तो बावलीखेड़ा गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे एक स्कूटर से हो गई।

मृतकों और घायलों की पहचान:

➤ इस भीषण टक्कर में रामलाल डामोर की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
➤ दूसरी मोटरसाइकिल (स्कूटर) पर सवार 52 वर्षीय गनी मोहम्मद की भी इस हादसे में मौत हो गई। गनी मोहम्मद के साथ सवार उसका एक साथी भी इस दुर्घटना में घायल हो गया है।

मृतक की शादी की तैयारी:

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रामलाल डामोर की शादी आगामी 6 मई को होने वाली थी। वह अपने रिश्तेदारों को अपनी शादी का निमंत्रण देकर लौट रहा था, जब यह दुखद घटना घट गई। इस खबर से उसके परिवार और गांव में मातम पसर गया है।

पुलिस कार्रवाई:

➤ सारवां पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
➤ पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रविवार को दोनों मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।
➤ पुलिस इस दुर्घटना के कारणों की गहन जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि यह टक्कर किन परिस्थितियों में हुई। फिलहाल, तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने की आशंका जताई जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News