ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी बस, 5 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत...ड्राइवर समेत 13 अन्य घायल
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 11:17 PM (IST)
नेशनल डेस्कः उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेन्द्रनगर क्षेत्र में कुंजापुरी मंदिर के पास सोमवार को एक बस के खाई में गिरने से उसमें सवार पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई और चालक समेत 13 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। टिहरी की जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बताया कि विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं का दल सोमवार सुबह ऋषिकेश के दयानंद आश्रम से कुंजापुरी दर्शन के लिए पहुंचा था।
उन्होंने बताया कि दर्शन करके लौटने के बाद चालक ने जैसे ही बस को चालू करने के उपरांत आगे बढ़ाया, उसके ब्रेक फेल हो गए और वह खाई में गिर गई। हालांकि, टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंचीं और बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया।
वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और अभियान की निगरानी की। अधिकारियों ने बताया कि बस के सड़क से 70 मीटर नीचे खाई में गिर जाने से पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और 13 घायलों को नरेन्द्रनगर के श्रीदेव सुमन जिला उप-चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से छह की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रेफर कर दिया गया। हादसे के समय बस में 28 लोग सवार थे।
अधिकारियों ने बताया कि बस के चालक शंभू समेत अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। मृतकों की पहचान दिल्ली के द्वारका निवासी अनीता चौहान (50), उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी आशु त्यागी (51), महाराष्ट्र के नागपुर निवासी नमिता प्रबोध काले (58), बेंगलुरु निवासी अनुजा वेंकटरामन (48) और गुजरात के वडोदरा निवासी पार्थसारथी जोशी (70) के रूप में हुई है। उधर, ऋषिकेश एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल छह व्यक्तियों को ट्रॉमा विभाग में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि भर्ती घायलों में दीक्षा (50), दीपशिखा (49), माधुरी (55), चैतन्य (60), शिव कुमार (59) और राकेश (54) शामिल हैं।
