Delhi Suicide Case: छात्र की मौत मामले में प्रिंसिपल समेत चार सस्पेंड, स्कूल के बाहर प्रदर्शन
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 11:50 PM (IST)
नेशनल डेस्कः दिल्ली के एक मशहूर स्कूल की प्रधानाध्यापिका सहित स्कूल के चार कर्मचारियों को दसवीं कक्षा के एक छात्र की कथित आत्महत्या के संबंध में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। छात्र ने उन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
निलंबन आदेश के अनुसार, प्रधानाध्यापिका (चौथी से दसवीं कक्षा), नौवीं व दसवीं कक्षा के समन्वयक और दो शिक्षकों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। दिल्ली शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपों की जांच और मामले से निपटने के स्कूल के तरीके की समीक्षा के लिए एक समिति गठित की गई है।
छात्र के पिता ने मीडिया को बताया कि निलंबन "केवल अस्थायी" है और उन्होंने प्राथमिकी में नामजद शिक्षकों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा, "हमें यह संदेश देना होगा कि किसी भी शिक्षक को हमारे बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए।"
दसवीं कक्षा के एक छात्र ने मंगलवार को अपराह्न 2:34 बजे राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से कथित तौर पर छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उसे बीएलके सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के ने एक ‘सुसाइड नोट' छोड़ा है, जिसमें उसने कुछ शिक्षकों के नाम लेकर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ‘सुसाइड नोट' में उसने अपने परिवार से माफी मांगी है और अपने अंगों को दान करने का अनुरोध किया है। राजेंद्र नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित आरोप शामिल हैं। पुलिस जांच के तहत सहपाठियों, शिक्षकों और स्कूल अधिकारियों के बयान दर्ज कर रही है।
पिछले एक साल में ऐसे तीन और गंभीर मामले
1. कोच्चि, केरल (जनवरी 2025)
15 वर्षीय छात्र ने कथित रूप से स्कूल में जाति और रंग भेद से जुड़े भयंकर बुलिंग और रैगिंग के बाद आत्महत्या कर ली। परिवार ने कहा कि उसे इतना प्रताड़ित किया गया कि एक बार उसे टॉयलेट सीट चाटने के लिए मजबूर किया गया। मामले ने पूरे राज्य में हलचल मचा दी और सरकार ने विशेष जांच का आदेश दिया।
2. पलक्कड़, केरल (जून 2025)
14 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली। आरोप है कि स्कूल ने कम अंक वाले बच्चों को अलग सेक्शन में बैठाकर उन्हें मानसिक दबाव में डाला। परिवार ने इसे “अत्यधिक मानसिक प्रताड़ना” बताया।
3. करौली, राजस्थान (नवंबर 2025)
कक्षा 9 के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने दो शिक्षकों और एक स्कूल प्रशासक पर उसे मारने-पीटने और बेवजह धमकाने का आरोप लगाया। यहां तक कि उसे TC देने की धमकी दी जाती थी।
