Delhi Car Blast: दिल्ली ब्लास्ट में अब तक 13 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल, पुलिस ने 1 संदिग्ध को हिरासत में लिया
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 10:02 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार शाम इको वैन में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है, क्योंकि धमाका हाई-इंटेंसिटी का था। स्पेशल सेल के सूत्र ने बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार घायलों और शवों को LNJP अस्पताल में लाया गया है। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी 5 से 6 गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और सड़क किनारे लगी स्ट्रीट लाइटें तक टूट गईं। फायर ब्रिगेड को सूचना शाम 6 बजकर 55 मिनट पर मिली, जिसके बाद कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं।
Explosion reported #LalQila Metro Station in Delhi.Two to three vehicles caught fire following the blast.
— Manish Prasad (@manishindiatv) November 10, 2025
The exact cause of the explosion is yet to be confirmed. Fire tenders and police teams are present at the spot. @indiatvnews pic.twitter.com/DZRIOGmS47
दिल्ली पुलिस, फोरेंसिक और तकनीकी टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और जांच में जुटी हैं। एनआईए की टीम भी मौके पर रवाना कर दी गई है ताकि विस्फोट की प्रकृति और मंशा का पता लगाया जा सके। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका सीएनजी लीक, केमिकल रिएक्शन, या विस्फोटक पदार्थ के कारण हुआ।
धमाके की तस्वीरें बेहद विचलित करने वाली हैं। उस समय वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। आसपास की सड़कों और चांदनी चौक मार्केट को बंद कर दिया गया है। पूरे लाल किला क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है, और दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
यह विस्फोट ऐसे वक्त हुआ है जब आज ही फरीदाबाद में 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया- वही केमिकल जो अक्सर विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होता है। हालांकि दोनों घटनाओं को आपस में जोड़ना अभी जल्दबाजी माना जा रहा है, लेकिन इसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।
