Liver Health: ये 5 ड्रिंक्स लिवर से फैट और गंदगी बाहर निकालने में मददगार, Fatty Liver के मरीजों के लिए फायदेमंद
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 12:44 AM (IST)
नेशनल डेस्कः लिवर हमारे शरीर का ऐसा अंग है जो एक साथ 500 से ज्यादा तरह के काम करता है। यह शरीर से टॉक्सिन निकालने, खून साफ करने, पाचन में मदद करने, पोषक तत्वों को स्टोर करने और पित्त (bile) बनाने का काम करता है, जिससे Fat मेटाबोलाइज होता है। इतना ही नहीं, यह शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत रखने में भी अहम भूमिका निभाता है।
आजकल गलत खानपान, ज्यादा तेल-मसाला, शुगर, शराब, मोटापा और कम सक्रिय जीवनशैली की वजह से Fatty Liver बेहद आम हो गया है। यह आगे चलकर लिवर फाइब्रोसिस, सिरोसिस और लिवर फेलियर जैसी गंभीर स्थितियों में बदल सकता है। ऐसे में लिवर को डिटॉक्स रखना और उसकी चर्बी कम करना बहुत जरूरी है।
विशेषज्ञ बताते हैं कि कुछ प्राकृतिक ड्रिंक्स नियमित रूप से पीने से लिवर डिटॉक्सिफिकेशन, फैट कम करने और सूजन घटाने में मदद मिल सकती है। ये किसी दवाई का विकल्प तो नहीं हैं, लेकिन एक हेल्दी डाइट, वजन कंट्रोल और लाइफस्टाइल के साथ यह काफी असर दिखाते हैं।
यहां जानें लिवर को साफ रखने और Fatty Liver को कम करने वाली 5 वैज्ञानिक रूप से समर्थित ड्रिंक्स—
1. ग्रीन टी – एंटीऑक्सिडेंट्स से भरी हुई
ग्रीन टी में मौजूद कैटेचिन (Catechins) लिवर की सूजन को कम करते हैं और फैट मेटाबॉलिज्म तेज करते हैं।
फायदे:
लिवर एंजाइम (ALT, AST) को बेहतर करती है। फैटी लिवर से जुड़ा ऑक्सिडेटिव तनाव कम करती है और वजन कम करने में भी मदद करती है।
कैसे पिएं:
– दिन में 1–2 कप, बिना चीनी।
– बहुत ज्यादा सेवन उल्टा असर कर सकता है।
2. ब्लैक कॉफी – लिवर फैट कम करने में सबसे प्रभावी
कई अंतरराष्ट्रीय रिसर्च में पाया गया है कि 1–3 कप ब्लैक कॉफी लिवर के लिए फायदेमंद है। यह लिवर में फैट जमा होने (Fat Accumulation) को कम कर सकती है। फाइब्रोसिस और सिरोसिस का खतरा भी घटता है। कॉफी में मौजूद कैफेस्टोल और काह्वेऑल लिवर की कोशिकाओं की रक्षा करते हैं।
कैसे पिएं:
– बिना चीनी, बिना क्रीम वाली ब्लैक कॉफी।
– सुबह या दोपहर, ज्यादा खाली पेट न पिएं।
3. चुकंदर का जूस – लिवर डिटॉक्सिफिकेशन का बेहतरीन उपाय
चुकंदर में मौजूद बीटालेन (Betalains) लिवर को साफ करते हैं।
फायदे:
लिवर में जमा विषैले पदार्थ बाहर निकालते हैं। पित्त (Bile) का उत्पादन बढ़ाते हैं, जिससे फैट पचता है और लिवर एंजाइम बेहतर करते हैं।
कैसे पिएं:
– ताज़ा निकाला हुआ जूस पिएं।
– पैक्ड जूस में चीनी अधिक होती है—बचें।
4. हल्दी वाला पानी या हल्दी दूध – प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी
हल्दी का मुख्य तत्व कर्क्यूमिन (Curcumin) लिवर कोशिकाओं को डैमेज से बचाता है और फैट ब्रेकडाउन में मदद करता है।
फायदे:
-
लिवर में जमा चर्बी को कम कर सकता है।
-
सूजन घटाता है।
-
लिवर कोशिकाओं की मरम्मत तेज करता है।
कैसे पिएं:
– एक गिलास गुनगुने पानी में चुटकी भर हल्दी।
– चाहें तो रात में गर्म हल्दी दूध भी ले सकते हैं।
5. नींबू पानी – Vitamin C लिवर को साफ रखता है
नींबू में भरपूर विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो लिवर को प्राकृतिक रूप से डिटॉक्स करते हैं।
फायदे:
शरीर में मौजूद टॉक्सिन बाहर निकालते हैं। लिवर को सक्रिय रखते हैं और शरीर को हाइड्रेटेड रखते हैं।
कैसे पिएं:
– सुबह खाली पेट या दिन में गुनगुने पानी में ½ नींबू का रस।
– चाहें तो काला नमक भी मिलाएं।
लिवर को हेल्दी रखने के जरूरी टिप्स
- तेल, चीनी और फास्ट फूड कम करें
- वजन नियंत्रित रखें
- रोज 30–45 मिनट वॉक/व्यायाम करें
- शराब का सेवन बिल्कुल न करें
- भरपूर पानी पिएं
- तले हुए खाद्य पदार्थ कम करें
