सवाधान! सर्दी से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी ले सकती है आपकी जान

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 11:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सर्दी से पार पाने का इंतज़ाम लोगों के लिए काल साबित हो रहा है। पिछले दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां लोग कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए और दम घुटने से पूरे परिवार की ही मौत हो गई। अब दक्षिण पूर्वी दिल्ली में स्थित जैतपुर के हरिनगर क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया है जहां ठंड से बचने के लिए बिस्तर के पास कोयले की जलती हुई अंगीठी रखने से बुजुर्ग दंपत्ति की दम घुटने से मौत हो गयी और उनका 14 वर्षीय पोता झुलस गया।

 

पुलिस ने बताया कि मृतक बाबू लाल (70) और अशरफी (65) अपने बेटे और उसके परिवार के साथ रहते थे। उनका पोता लोकेश बुधवार रात उनके साथ सोया था। वीरवार की सुबह जब महेश ने उन्हें उठाया तो बाबूलाल और अशरफी को अचेत अवस्था में पाया। सांस के साथ कार्बन मोनोऑक्साइड भीतर लेने के कारण उनके शरीर का रंग फीका पड़ गया था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेहोश होकर अंगीठी पर गिरने के कारण लोकेश के शरीर पर जलने के घाव हैं। 

 

अंगीठी जलाते वक्त बरतें ये सावधानियां

  • सर्दियों में अगर आप अंगीठी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कभी भी कमरे को पूरी तरह से बंद न करें. कमरे की खिड़की को हमेशा खुला रखें।
  • अंगीठी जलाकर उसके आसपास ना सोएं। 
  • कमरे में अंगीठी जलाते वक्त हमेशा एक बाल्टी पानी भरकर किनारे जरूर रखें।
  • अंगीठी के आसपास किसी भी तरह का प्लास्टिक का सामान, कैमिकल, कपड़े आदि रखने से बचें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News