पुत्र को बचाने की कोशिश में पिता भी तेज धार में बहे, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 01:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद कुड़यिाला के पास गंगा में नहाने गए पुत्र के तेज पानी की धार में बचाने कूदा पिता भी गुरुवार को गंगा की लहरों में समा गया। समाचार लिखे जाते तक दोनो का कोई पता नहीं चल सका था। पिछले एक पखवाड़े में यहां अन्य आठ लोग डूब चुके हैं। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ने बताया कि आज देहरादून के सेलाकुई निवासी थापा परिवार देवप्रयाग संगम घूमने गए थे। संगम दर्शन कर वापस लौट रहे परिवार ने कौडियाला के समीप माला कुंठी के पास गंगा तट पर विश्राम करने का मन बनाया।

इसी दौरान आशीष थापा (23) पुत्र संजय थापा ने गंगा मे स्नान करने का मन बनाया। इस बीच गंगा की तेज धारा मे आशीष डूबने लगा। पुत्र को संकट मे देख उसके पिता संजय थापा ने गंगा मे छलांग लगा दी। पुत्र को बचाने के प्रयास मे पिता भी गंगा मे बहने लगे। उनकी चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्यों ने लोगों से मदद की गुहार लगाई। सूचना पर पहुंची एसडीआरफ की टीम दोने डूबे व्यक्तियों की तलाश मे गंगा मे सर्च अभियान चला रही है। जबकि पुलिस परिवार के सदस्यों से जानकारी जुटा रही है। उल्लेखनीय है कि बीते 25 अप्रैल से 2 मई एक सप्ताह मे इस क्षेत्र में अब तक 8 लोग डूब चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News