भारत की PAK काे लताड़, बुरहान वानी की न करें तारीफ

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 05:09 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत ने आतंकी कमांडर बुरहान वानी की तारीफ करने के लिए पाकिस्तान काे अाज लताड़ गई है। पाक की आलोचना करते हुए भारत ने कहा कि इस्लामाबाद द्वारा आतंकवाद को समर्थन और उसे प्रायोजित करने की सभी आेर से निंदा करने की आवश्यकता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा, 'पहले एफॉरेनऑफिसपीके ने प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा की स्क्रिप्ट पढ़ी। अब पाक सीआेएएस (पाकिस्तान सेना के प्रमुख) बुरहान वानी का तारीफ कर रहे हैं। आतंकवाद को पाक समर्थन और उसे प्रायोजित करने की निंदा सभी को करनी चाहिए।'

'नवाज शरीफ ने दी थी श्रद्धांजलि'
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी की कल तारीफ की थी। इसी पर आज भारत की आेर से बयान आया है। वानी को पिछले वर्ष 9 जुलाई को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था।  वानी कश्मीर में सुरक्षाबलों पर कई हमलों का जिम्मेदार रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कल वानी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा था कि उसकी मौत ने कश्मीर घाटी में आजादी के आंदोलन में नई जान डाल दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News